Latest News By Saket Singh Tiwari

राष्ट्रीय परीक्षा योजना पर केब करेगा चर्चा

Sunday 31 March 20130 comments


राष्ट्रीय परीक्षा योजना पर केब करेगा चर्चा


नई दिल्ली, उच्च मानको के अनुरूप चालू परीक्षा प्रणाली मे बदलाव किये जाने की संभावना है। इस दिशा पर कै ग चर्चा करने के लिए तैयार है। राष्ट्रीय परीक्षा योजना नियमो को लागू किये जाने का मसौदा लगभग अंतिम चरण पर है। जिसको केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार समिति (केब) चर्चा कर असली जामा देगी। सूत्रों की माने तो इस परीक्षा योजना को लागू किये जाने से उच्च शिक्षा मे प्रवेश हेतु ली जाने वाली सभी परीक्षाओं से छुटकारा मिल जायेगा। मसलन कैट,मैट, एआईईईई आदि परीक्षाएं अब इस योजना के तहत होगीं। जिससे इन परीक्षाओं से निजात मिल जायेगी। साथ दाखिले मे होने वाली समस्याओं से भी छुटकारा मिल जायेगा। और दाखिले की प्रक्रिया आसान हो जायेगी। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा योजना को राष्ट्रीय शिक्षा नीति की 1992 की रिपोर्ट मे प्रस्तावित किया गया था। जिस पर राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने भी अपनी सहमति देते हुए लागू किये जाने की सिफारिश की थी। जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा योजना को लागू कराये जाने को लेकर केब एक बैठक की तैयारी मे है। जिसमे देश एवं राज्यों के शिक्षा मंत्री हिस्सा लेगे। तत्पश्चात योजना लागू हो जायेगी। इस परीक्षा प्रणाली के माध्यम से छात्रों की तर्क शक्ति एवं विषय ज्ञान की परख की जायेगी। जिससे उनके रिजल्टशीट बनाने मे मदद मिलेगी। परीक्षा मे मध्यम वर्ग की प्रतिभा को उभरने मे मदद मिलेगी। बहुविकल्प आधारित लघोत्तर वाले प्रश्र पूछे जायेंगें। जिससे छात्रों के प्रतिभा को सामने लाने मे मदद मिलेगी। बहरहाल यदि इस योजना को असली जामा पहनाया जाता है तो निश्चित रूप से इससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार होने  के साथ छात्रों केा भी अपनी काबीलियत कायम करने मे सहजता होगी।


Share this article :

Post a Comment

 

Copyright © 2011. Shashwat - All Rights Reserved
Design by R.S.Shekhawat